बीकानेर जिले सहित राज्य के विभिन्न चेक पोस्टों अथवा अन्य गैर शैक्षणिक कार्यो पर लगे शिक्षकों को मिलेगी राहत
– शिक्षा विभाग के आदेश बिना नही होगी पालना
बीकानेर। वर्तमान में बीकानेर जिले सहित राज्य के विभिन्न स्थानों पर कोविड 19 के नाम पर शिक्षा विभाग के कार्मिकों को चैक पोस्ट सहित प्रवासियों की जानकारी व रिकॉर्ड संधारण के अतिरिक्त अनेक गैर शैक्षणिक कार्यो के लिए लगाया जाकर प्रतिनियुक्ति स्थान पर कार्यग्रहण के लिए लगाया गया है ।
वर्तमान में पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को अपने अपने विभागों द्वारा तथा शिक्षा विभाग के कार्मिकों को जिला प्रशासन द्वारा उक्त चेक पोस्टों पर ड्यूटी को लेकर पाबंद रहने के लिए निर्देशित किया गया।
शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश मंत्री रवि आचार्य द्वारा शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी के संज्ञान में इस विषय को लाया गया तथा आग्रह किया गया कि चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग की तरह ही शिक्षा विभाग के कार्मिकों की ड्यूटी विभाग द्वारा जारी हो तथा वर्तमान में जारी आदेशों को भी निरस्त करवाया जाए। क्योंकि वर्तमान परिस्थिति में विद्यालयी परीक्षाए निकट समय में प्रस्तवित है एवं कोविड 19 के कारण अल्प समय में विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूर्ण होने में संशय है। विद्यार्थी हित में शिक्षकों को शिक्षण कार्य के अतिरिक्त अन्य गैर शैक्षणिक कार्यो में लगाया जाना न्याय संगत नहीं है।
छात्र हित में शिक्षक संघ राष्ट्रीय के आग्रह को न्यायोचित मानते हुए शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी ने प्रशासन के संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर सकारात्मक कार्रवाई करवाने हेतु आश्वस्त किया। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने समस्त शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षाओं की निकटता को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के गैर शैक्षणिक कार्यो हेतु जारी आदेशों की पालना स्थगित रखे।