कोलायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा के वार्षिकोत्सव में भामाशाहों का किया सम्मान
बीकानेर। कोलायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा के वार्षिकोत्सव में भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच चंदा देवी के प्रतिनिधि हरजीराम , ग्राम पंचायत समिति कोलायत की सदस्य चन्दन कँवर प्रीतिनिधि राम सिंह , उपकोषधिकारी कोलायत महेन्द्र पंवार , ग्राम विकास अधिकारी गुड़ा अनिल कड़ेला , राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय के डॉक्टर इरशाद रफीक एवं शाला प्रधान भैरू सिंह राठौड़ थे। कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुई। जिसमें शाला परिवार द्वारा भामाशाह एवं पूर्व छात्र मिलन समारोह के तहत गांव की कई विभूतियों का सम्मान किया गया जो हर समय तन मन धन से विद्यालय को सहयोग प्रदान करते रहे हैं। इनमें राजकुमार भाट, फूल गर्ग, मोहन सिंह, चाचड़ ट्रेडिंग कंपनी, के जी माईन्स, उम्मेद सिंह माइंस, हरीश क्ले माइंस, शांता कॉरपोरेशन , गोविन्द चांडक , पालीवाल धर्म कांटा, वासुदेव धर्म कांटा आदि फर्म भामाशाहों को शाॅल साफा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गोविन्द पुरोहित ने बताया कि गत वर्ष में 10वीं एवं 12वीं कक्षा में आए प्रथम द्वितीय और तृतीय छात्र एवं छात्राओं को भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि विश्व में कोरोनावायरस बीमारी में गुड़ा ग्राम पंचायत के 3 व्यक्तियों ने जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना सब की रक्षा की। इनमें अर्जुन सिंह, भीया राम और उम्मेद सिंह को भी कोरोना वाॅरियर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
शाला प्रधान भैरों सिंह राठौड़ ने आए हुए अतिथियों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल साफा पहनाकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। आज के इस आयोजन में कई प्रकार के सांस्कृतिक एवं शारीरिक व्यायाम की क्रियाओं का आयोजन किया गया। इनमें प्रथम द्वितीय और तृतीय आए छात्र एवं छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजा राम सोनी एवं शारीरिक शिक्षक गोविंद पुरोहित ने किया।

