पलटा मौसम: कोलायत में बारिश के साथ गिरे ओले
बीकानेर। पिछले कई दिनों से गर्मी झेल रहे बीकानेर में सोमवार को मौसम सुहाना हो गया। जिले की कोलायत सहित कई गांवों में बारिश होने की जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार भामटसर, पारवा, रासीसर में बारिश तथा मेयासर मुकाम में बारिश के ओले गिरे हैं। वहीं बीकानेर में बादल तो छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। मगर शीतल हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया।