Exclusive

व्यापारियों व उद्यमियों ने बीकानेर के औद्योगिक व व्यापारिक विकास को लेकर किया मंथन

बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की बैठक संरक्षक शंकरलाल पारीक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई | बैठक में व्यापार उद्योग सम्बन्धित विभिन्न समयाओं पर चर्चा हुई | बैठक में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने नई निवेश नीति 2019 के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि नई औद्योगिक इकाइयों के विकास के लिए यह बहुत महत्त्वपूर्ण नीति है लेकिन इसके अन्तरगत अगर पुराने व्यवसाइयों को इसका फायदा नहीं मिलता है इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि पुरानी औद्योगिक इकाइयों को भी नई निवेश नीति में शामिल करेंजिससे सम्पूर्ण औद्योगिक विकास संभव हो पायेगा | भागीरथ ओझा ने बताया कि राज्य सरकार को गुजरात एवं हरियाणा की तर्ज पर बीकानेर में भी मंडी शुल्क लागू करना चाहिए | महावीर पुरोहित ने दवा विक्रेताओं की समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि बीकानेर के अंदर कोरोना काल में दवा विक्रेताओं ने जो दवाओं एवं अन्य चिकिसकीय साधन उपलब्ध करवाए थे उनका भुगतान आज दिनांक तक नहीं मिल पाया है | मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि कोरोना काल में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई है और वर्तमान में कोरोना वेक्सीनेशन को बधाव देने हेतु प्रचार प्रसार कर व्यापारियों व उद्यमियों को प्रेरित किया जाना चाहिए | नरेश मित्तल ने बताया कि पेट्रोल डीजल को भी केंद्र सरकार को जीएसटी में शामिल किया जाना चाहिए और राज्य सरकार को भी पडौसी राज्यों की वैट दर की भांति पेट्रोल और डीजल पर वैट लगाना चाहिए | के.के. मेहता ने बताया कि राज्य सरकार को बीकानेर सम्भाग के औद्योगिक विकास को लेकर  हवाई सेवा को अन्य महानगरों से जोड़ने के लिए बीकानेर हवाई अड्डे के विस्तार होना अनिवार्य है | मंडल के उपाध्यक्ष उमाशंकर आचार्य ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी नई सोलर नीति अगर जारी की जाती है तो इससे राज्य के औद्योगिक विकास में बाधा आएगी और सोलर आधारित उद्योग लगभग बंद होने के कगार पर आ जाएंगे।   इस अवसर पर चम्पालाल गेधर, गुरदीप शर्मा, उत्तम बांठिया व अनेक व्यापारी व उद्यमी उपस्थित हुए | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *