बीकानेर संभाग में कोरोना का करंट, नहीं रूक रहा है संक्रमण, देखें पूरी लिस्ट
बीकानेर। इस मार्च में बीकानेर संभाग में कोरोना संक्रमितों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे लग रहा है कि पहले की तरह हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। संभाग के चूरू जिले को छोड़कर आज भी कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर जिले में 2 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं । संभाग के गंगानगर जिले में 3 तथा हनुमानगढ़ जिले में 2 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं। इधर प्रदेश में बीते दिन के मुकाबले आज मरीज कुछ कम हुए हैं, लेकिन फिर भी सैकड़ों की संख्या में मरीज आ रहें हैं। राजस्थान में आज 176 मरीज कोरोना रिपोर्ट हुए हैं।