BikanerExclusiveSports

आजाद क्लब में बनवाया जाएगा बैडमिंटन कोर्ट
वॉलीबॉल शूटिंग टूर्नामेंट के समापन समारोह में ऊर्जा मंत्री ने की घोषणा

बीकानेर, 7 मार्च। भीनासर के आजाद क्लब में बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने रविवार को भीनासर के आजाद क्लब में क्लब और जिला वॉलीबॉल शूटिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल शूटिंग टूर्नामेंट के समापन समारोह में यह घोषणा की।
डॉ कल्ला ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास को सुदृढ़ता प्रदान करते हैं। खेलों से स्वनुशासन की भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं से नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है।
उन्होंने कहा कि कुश्ती, फुटबॉल, साइक्लिंग और वेटलिफ्टिंग जैसे खेलों में बीकानेर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है। वर्तमान में बैडमिंटन और वॉलीबॉल जैसे खेलों में भी विद्यार्थियों की रुचि बढ़ रही है । बच्चों को उचित स्तर का खेल प्रशिक्षण प्राप्त हो इसके लिए हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे।
डॉ कल्ला ने कहा कि खेलना केवल व्यक्तित्व निर्माण का साधन ही नहीं है बल्कि वर्तमान में करियर में भी खेलों के क्षेत्र में नई संभावनाएं बनी है। इसके मध्य नजर बैडमिंटन कोर्ट बनने से इस खेल के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण के लिए उचित स्थान मिल सकेगा। इस अवसर पर उद्योगपति अशोक मोदी, मगन पणेचा, आदू राम भाटी, गिरिराज सेवग, जयचंद लाल दफ्तरी,माणक जांगिड़ और बबलू नागल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र पड़िहार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *