रेसला का क्रमिक अनशन : जयपुर में अनशनकारियों का हुआ मेडिकल चेकअप
– प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिहाग व जिलाध्यक्ष गिरधारी गोदारा जयपुर में आमरण अनशन पर
बीकानेर । राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) का 1 मार्च से क्रमिक अनशन जयपुर में शुरू हुआ। 54514 व्याख्याताओं के सामूहिक अवकाश पर जयपुर में महापड़ाव 5 मार्च को हुआ जिसमे प्रदेश भर से लगभग 25000 व्याख्याता सैकड़ो बसों और स्वयं के निजी वाहनों से जयपुर पहुंचे। जिसमे बीकानेर जिले के 9 ब्लाक से 700 से अधिक व्याख्याता जयपुर पहुंचे।
जिलाध्यक्ष गिरधारी गोदारा ने बताया कि सबके करो या मरो व विधानसभा घेराव की बात करने पर सरकार ने तुरत वार्ता हेतु बुलावा भेजा,
परन्तु सरकार से वार्ता विफल होने के बाद उसी समय शहीद स्मारक स्थल, पुलिस कमिश्नरेट के सामने (गर्वमेंट हॉस्टल चौराहा) रेसला प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिहाग व जिलाअध्यक्ष गिरधारी गोदारा एवं 4 जिला अध्यक्षों व 3 प्रातीय प्रतिनिधि सहित आमरण अनशन पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष गिरधारी गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र ही प्रधानाचार्य पदोन्नति की 80:20 फाइल जब तक कैबिनेट बैठक से पारित, नोटिफिकेशन जारी नहीं कर दिया जाएगा तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। 54514 के व्याख्याताओं के साथ न्याय करने की बात भी कही। मुख्यमंत्री हमारी वाजिब मांग नहीं मान लेते तब तक हमारा अनशन गांधीवादी तरीके से जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आज दोपहर बाद सभी नौ अनशनकारियों का मेडिकल चेकअप डॉक्टरो द्वारा किया गया।